Guna News : 24 घंटे में सुसाइड के दो मामले आए सामने, जानें पूरा मामला

mp news

Guna Crime News : मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान आत्महत्या और आत्महत्या की कोशिश करने के दो मामले सामने आए हैं। दोनों ही घटनाक्रम में 15 से 16 वर्षीय नाबालिग शामिल हैं। इनमें एक बालिका की मौत हो गई है, जबकि दूसरी आरोन अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूलते हुए अपना उपचार करवा रही है।

यह है दोनों मामले

बताया गया है कि आरोन के मातामूडऱा गांव में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग ने उस समय जहर खा लिया, जब घर में कोई मौजूद नहीं था। नाबालिग के परिजनों को मिली तो उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां बालिका की हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि परिजन यह नहीं कह पा रहे हैं कि नाबालिग ने जहर किन कारणों के चलते खाया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”