गुना, संदीप दीक्षित। गुना (guna) शहर की मठकरी कॉलोनी में एक एजेंसी से डेढ़ लाख रुपए की चोरी करने वाला नाबालिग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। हैरानी की बात यह है कि नाबालिक ने सुबह 11 बजे व्यापारी के गल्ले से डेढ़ लाख रुपए चुराए और लगभग दो घंटे में ही 21 हजार रुपए खर्च कर लिए। गनीमत रही कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक लाख 29 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें…रतलाम : वैक्सीनेशन महा अभियान के बाद टीकों का टोटा, आदिवासी क्षेत्र रावटी में खत्म हुई वैक्सीन
बता दें कि बुधवार सुबह 11 बजे मठकरी कॉलोनी में संचालित आकाश मार्केटिंग के गल्ले से एक नाबालिग डेढ़ लाख रुपए ले भागा था। यह वारदात उस समय हुई थी जब दुकानदार जमा पर्ची लेने के लिए दुकान के अंदर गया। इसके बाद उसे गल्ले में रखे डेढ़ लाख रुपए नहीं मिले तो वह हड़बड़ा गया। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा और जांच शुरु हुई। इस वारदात में भी सीसीटीवी कैमरों का अहम योगदान सामने आया है। शहर में लगे कैमरों की मदद से पुलिस ने कंचनपुरा निवासी एक नाबालिग को ढूढ़ निकाला। पूछताछ के दौरान पता चला कि चोरी के रूपयों से नाबालिग ने 15 हजार रुपए का मोबाइल और कुछ कीमती कपड़े, जूते भी खरीद लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चोरी करने वाला नाबालिग गिरफ्तार #guna #gunapolice #gunanews pic.twitter.com/XNUl97rlnW
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 23, 2021