कर्ज चुकाने के लिए बनाई थी किडनैपिंग की योजना, पुलिस ने पांचों आरोपियों को दबोचा

Amit Sengar
Published on -

गुना, संदीप दीक्षित। गुना (Guna) पुलिस ने अपहरण की असफल कोशिश करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दिन-दहाड़े किडनैपिंग करने के मामले में बिहार के बेंगूसरांय और समस्तीपुर जिलों के बदमाश भी गिरफ्तार किए गए हैं। बिहार के इन बदमाशों ने गुना निवासी दो युवकों के साथ उन्हीं की कार में फर्नीचर व्यवसाय अमित लाम्बा को अपहृत करने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो सके। आरोपियों ने क्राईम पेट्रोल देखकर साजिश को अंजाम देने की योजना तैयार की थी। शुक्रवार को चर्चित मामले में गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने पूरी पटकथा का खुलासा कर दिया।

यह भी पढ़े…सहजन की फली को बनाने के ये हैं 8 इंटरेस्टिंग तरीके, सेहत के लिए खूब है फायदेमंद

कर्ज चुकाने के लिए बनाई थी किडनैपिंग की योजना, पुलिस ने पांचों आरोपियों को दबोचा

गुना के फर्नीचर व्यवसायी को अपहृत करने की साजिश रसीद कॉलोनी निवासी शुभम और अंकेश ओझा नामक दो युवकों ने बनाई थी। वारदात को अंजाम देने के लिए बिहार के समस्तीपुर और बेगुसरांय से अपने तीन साथियों विवेक कुमार, आकाश यादव और दीपक महतो को गुना बुलाया गया। पुलिस का दावा है कि शुभम ओझा पर भारी भरकम कर्ज हो गया था। इसलिए उसने प्लायवुड व्यवसायी का अपहरण का एक करोड़ रुपए फिरौती मांगने की साजिश रची।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! फिटमेंट फैक्टर पर आई नई अपडेट, जानें कब तक बढ़ेगी सैलरी?

व्यवसायी अमित लाम्बा को गुना के बड़े पुल से किडनैप करने का प्लान बनाया गया और रात के समय उसे पकड़कर कार में बिठाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी सफल नहीं हो सके। यह घटना गुना में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई। इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले रसीद कॉलोनी गुना में रहने वाले शुभम ओझा को दबोचा और बाद में शिवपुरी के रास्ते झांसी जा रहे बेंगुसरांय और समस्तीपुर जिलों में रहने वाले तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News