गुना/राघौगढ| विजय जोगी| मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में स्कूल के विद्यार्थियों से रुपए लेते शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ है| बताया जा रहा है कि प्रैक्टिकल के नाम पर शिक्षक द्वारा छात्रों से रिश्वत जा रही थी| वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है|
मामला शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राघौगढ का है, इस शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12 वी के छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर रिश्वत ली गई | रिश्वत लेने वाले शिक्षक का नाम प्रदीप घोसी है, शिक्षक छात्रों से रिश्वत लेते हुए वीडियो में दिख रहा है| छात्रों से रिश्वत इस लिये ली जाती है शिक्षक उन्हे प्रैक्टिकल मैं नकल कराते हैं|
इस मामले को लेकर जब राघौगढ B.E.O वी के सैन से बात की गई तो वीईओ का कहना है कि यह मामला मुझे आपके द्वारा बताया गया है, में मामले की जांच कराऊंगा, वास्तविक स्थिति क्या है जो भी स्थिति होगी उसके बाद जानकारी लेने के बाद कार्रवाई की जायेगी |