ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला के बैंक लॉकर में रखे लगभग एक करोड़ रुपये के जेवर गायब हो गए हैं। मामला करीब आठ महीने पुराना है उन्होंने एसपी को इस संबंध में एक आवेदन भी दिया था लेकिन अब तक गायब गहनों का कोई सुराग नहीं लगा है। मामला मीडिया में आने के बाद बालेंदु शुक्ला मीडिया के सामने आये। उधर एसपी का कहना है कि उन्होंने क्राइम ब्रांच को जांच के निर्देश दिए थे मैं एक बार फिर इसकी जानकारी लेता हूँ।
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालेंदु शुक्ला के स्टेट बैंक के लॉकर से उनके एक करोड़ रुपये के गहने गायब हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूर्व मंत्री ने मीडिया को बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेतकपुरी शाखा में उनका लॉकर है, लॉकर में पहला नाम उनकी पत्नी पुष्पा शुक्ला का है और दूसरा नाम उनका है।
ये भी पढ़ें – क्या बंद हो जाएगा facebook और इंस्टाग्राम ? जाने क्या है पूरा मामला..
जब उन्होंने 26 फरवरी 2020 को लॉकर ऑपरेट किया था तब उसमें सबकुछ था लेकिन जब उन्होंने 25 जून 2021 को लोकर खोला तो वे भौचक रह गए उसमें रखे उनके कीमती जेवर गायब थे। उन्होंने ग़ायब हुए गहनों की आज के हिसाब से कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई है।
ये भी पढ़ें – सांसद को भेजा अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल करने की कोशिश, एफआईआर दर्ज
पूर्व मंत्री ने कहा कि मैंने बैंक को शिकायत की लेकिन चूँकि मुझे मालूम है कि लॉकर के मामले में बैंक की कोई जिम्मेदारी नहीं होती तो मैं चुप बैठ गया। लेकिन मैंने एक दिन अख़बार में पढ़ा कि झारखण्ड में भी ऐसा एक मामला हुआ था तो उसमें पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था।
ये भी पढ़ें – गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टीआई को क्यों लगाया फोन? पढ़िए पूरी खबर
खबर पढ़ने के बाद कुछ उम्मीद जागी तो मैंने एसपी को घटना की जानकारी लिखकर एक आवेदन दिया उन्होंने उसे क्राइम ब्रांच को दे दिया लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। उधर एसपी अमित सांघी का कहना है कि वैसे तो लॉकर बहुत सुरक्षित होता है क्योंकि उसको ऑपरेट करने के लिए एक चाबी ग्राहक के पास होती है और एक बैंक के पास और जब दोनों चाबी लगती हैं तभी लॉकर खुलता है। उन्होंने कहा कि बालेंदु पास आये थे , उन्होंने आवेदन दिया था मैंने उसे क्राइम ब्रांच को दिया था , अब मैं क्राइम ब्रांच से इस मामले में अपडेट लेता हूँ।