ग्वालियर में मूसलाधार बारिश, अलर्ट जारी, कभी भी खोले जा सकते हैं तिघरा डैम के गेट

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर (Gwalior News) और इसके आसपास के इलाके में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy rain in Gwalior and surrounding area)  ने शहर को पेयजल की आपूर्ति करने वाले तिघरा डैम खतरे के निशान के नजदीक पहुंचा (Gwalior’s Tighra Dam reached near the danger mark) दिया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए तिघरा डैम के आसपास के गांव में रहने वालों के लिए अनाउंसमेंट शुरू कर दिया है। लोगों को डैम के नजदीक नहीं जाने की चेतावनी दी जा रही है।

जल संसाधन विभाग के एसडीओ (तिघरा) यादवेंद्र शर्मा ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ को बताया कि इस समय तिघरा डैम में लगातार बारिश का पानी पहुंच रहा है, वर्तमान में जल स्तर बढ़कर 737.90 फ़ीट पहुंच गया है। तिघरा का फुल टैंक लेवल 740 फीट है लेकिन जलस्तर 739 फ़ीट होने पर गेट खोल दिए जाते हैं  है। यानि जैसे ही जलस्तर 739 फीट होगा गेट खोल दिए जायेंगे।

MP

ये भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ के बाद “श्री महाकाल लाेक” की भव्यता देखेगी दुनिया : डॉ. दुर्गेश केसवानी

जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने तिघरा के कैचमेंट एरिया में पड़ने वाले गांव और वहां के लोगों को डैम के आसपास नहीं जाने की चेतावनी दी है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए TI तिघरा अनाउंसमेंट करवा रहे हैं, पंचायत स्तर पर भी सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि तिघरा का पानी मुरैना जिले में पड़ने वाले नूराबाद से बहने वाली सांक नदी में जाता है इसलिए ग्वालियर जिले के तिघरा पुलिस थाने के साथ साथ मुरैना जिले के बामौर थाने को भी अलर्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें – कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Tata का Diwali डिस्काउंट ऑफर एक बार देख लीजिये

हालात को देखते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने तिघरा डैम ऑफिस पहुँच गए हैं। जल संसाधन विभाग ने डैम की निगरानी बढ़ा दी है, हर दो घंटे में डैम का वाटल लेवल चैक किया जा रहा है। तिघरा डैम में 738.50 फीट पानी भरते ही गेट खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और ग्वालियर कलेक्टर, मुरैना कलेक्टर, ग्वालियर एसपी एवं मुरैना एसपी को गेट खोले जाने की सूचना दी जाएगी। सूचना देने के बाद डैम पर लगा सायरन बजाया जायेगा।

ये भी पढ़ें – शिवराज के मंत्री का एक्शन, स्वीकृत कार्य शुरू करने में देरी करने वाले ठेकदारों पर FIR

आपको बता दें कि मानसून की विदाई के बाद भी ग्वालियर- चंबल अंचल में बारिश जारी है शुक्रवार रात ग्वालियर सहित भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी सहित अंचल के अन्य कुछ जिलों में लगातार बारिश जारी है और बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर सहित अंचल भर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 12 अक्टूबर तक बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें – Mahakal Lok : इंदौर में मनेगा महाकाल लोक लोकार्पण का जश्न, हर घर जलेंगे दीप

ग्वालियर में शुक्रवार शाम करीब छह बजे से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह करीब दस बजे तक जारी रही। इसके बाद शनिवार दिनभर रुक रुक कर  कभी तेज तो भी रिमझिम बारिश होती रही।  शनिवार शाम करीब छह बजे से एक बार फिर गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई, जो अचानक मूसलाधार में बदल गई।  मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में कुल 50.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि जिले के घाटीगांव में 77.2, भितरवार में 75.3, चीनौर में 36.2, डबरा में 29.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News