ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते अंतर राज्यीय तस्करों को पकड़ा (smuggler arrested) है ये तस्कर एक ट्रक में डोडाचूरा भरकर ले जा रहे थे। ट्रक असम से इंदौर जा रहा था, जहाँ इसे खपाया जाना था। पुलिस को आरोपियों की तलाशी में फ्लाइट के टिकट भी मिले हैं जिससे समझ आता है कि ये गिरोह कितना बड़ा है।
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी (Gwalior SP Amit Sanghi) ने मीडिया को बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आगरा की तरफ से ग्वालियर होते हुए एक अवैध मादक पदार्थ से भरा हुआ ट्रक इन्दौर की ओर जा रहा है। एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को क्राइम ब्रांच और मोहना थाने की संयुक्त टीम बनाकर तस्करों को पकड़ने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें – भारत और नेपाल के धार्मिक स्थलों के टूर का सुनहरा मौका, IRCTC के इस प्लान का लाभ लीजिये
क्राइम ब्रांच टीआई दामोदर गुप्ता और मोहना थाना टीआई केपीएस यादव की टीमों ने संयुक्त चैकिंग एबी रोड पर लगाई। पुलिस चैकिंग के दौरान आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की गई। इसी दौरान पुलिस को एक सफेद रंग का ट्रक आता दिखा, जिसने पुलिस चैकिंग को देखकर दूर ही अपने ट्रक को रोक लिया और ट्रक को वापस लौटाने का प्रयास कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें – पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की चुनौती, मैं करवा रहा हूँ गरबा, कोई रोक कर दिखा दे, मोहन भागवत को लेकर कही बड़ी बात
ट्रक के अन्दर दो व्यक्ति बैठे मिले, पूछताछ करने पर उन्होने स्वयं को ग्राम उसैतपुर थाना महुआ जिला मुरैना का रहने वाला बताया। पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर उसमे मक्के की भूसी से भरे हुए प्लास्टिक के बोरे मिले, जिनके नीचे तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा से भरे हुए 76 प्लास्टिक के कट्टे मिले। जिनकी तौल कराने पर कुल मात्रा 1900 किलोग्राम पाई गई। जिसकी कीमत लाखों रुपये है। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह असम से अवैध मादक पदार्थ भरकर इन्दौर की तरफ ले जा रहे थे।
ये भी पढ़ें – सदन में गेम खेलते और तंबाकू खाते दिखे BJP MLA, वायरल हुआ सपा का शेयर किया गया वीडियो
पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से दो इण्डिगो एयरलाइंस के टिकिट मिले, पूछने पर उन्होंने बताया कि ट्रक के आगरा निवासी मालिक ने उन दोनों के इण्डिगो एयरलाइंस के टिकट बुक कराये थे और कहा था कि तुम दोनों पहले दिल्ली से कोलकाता होते हुए दीमापुर पहुंचो, जहां तुम्हें अवैध मादक पदार्थ से भरा हुआ ट्रक मिलेगा, उसे लेकर मेरे पास आगरा लाना है। दोनों तस्कर हवाई यात्रा करते हुए दीमापुर पहुंचे, जहां से ट्रक लेकर दोनों तस्कर आगरा पहुंचे। आगरा में ट्रक मालिक के बताये अनुसार दोनों तस्कर ट्रक लेकर इन्दौर की तरफ जा रहे थे।
तस्करों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अन्तरराज्यीय तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थ (डोडा चूरा) असम से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जाता है। चूँकि ग्वालियर प्रमुख राष्ट्रीय मार्गों से जुड़ा हुआ शहर है। जिस कारण तस्कर इन राष्ट्रीय मार्गों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर प्रदेश विभिन्न जिलों में सप्लाई करते हैं।
थाना मोहना में पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 172/22 धारा 8/15 एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज कर लिया है कर विवचेना में लिया गया है। पुलिस ने ट्रक मालिक को आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है एवं उससे गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की जाएगी।