भाजपा का पलटवार, कांग्रेस का ही एजेंट निकला जीतू गुर्जर

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Congress MLA and Leader of Opposition Dr Govind Singh) की यात्रा में कट्टा लेकर घुसे आरोपी जीतू गुर्जर के बहाने सुरक्षा और कानून व्यवस्था को चेतावनी देते हुए मध्य प्रदेश सरकार और भाजपा(BJP Madhya Pradesh)  को घेर रही कांग्रेस (MP Coongress) पर अब भाजपा ने पलटवार किया है।

कल मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह द्वारा भिंड में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ग्वालियर की सीमा पर समापन के समय हुई घटना ने कांग्रेस को शिवराज सरकार को घेरने का मौका दिया, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह सहित, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण सिंह ने इसे सुरक्षा में चूक बताते हुए 20 नवंबर को मध्य प्रदेश पहुँच रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी हमले की आशंका जता दी और कड़ी सुरक्षा की मांग कर दी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....