ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक घर पर छापा मरकर वहां छिपाकर रखी बड़ी मात्रा में दवाइयां जब्त की हैं। जब्त दवाइयां चोरी छिपे बिना बिल और बिना लायसेंस के बेची जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के घर से लगभग 90 हजार रुपये कीमत की दवाइयां जब्त की हैं।
ग्वालियर एसपी अमित सांघी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मेवाती मोहल्ला निवासी एक मेडिसिन सप्लायर बिना लायसेंस व बिल के आगरा से दवाइयां लाकर शहर के मेडिकल स्टोर्स पर सप्लाई कर रहा है। सूचना मिलते ही एसपी ने एडिशनल एसपी सिटी (पूर्व/अपराध) ग्वालियर राजेश डण्डोतिया को ड्रग विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर क्राइम ब्रांच व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें – लोगों की पसंद बनी दो SUV की कीमतों में हुआ इजाफा, देखिये Mahindra ने कितनी बढ़ाई कीमत
निर्देश मिलते ही क्राइम ब्रांच थाना टीआई दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची। पुलिस टीम को मेवाती मोहल्ले बहोड़ापुर में आरोपी के मकान के ग्राउंड फ्लोर में काफी मात्रा में Merosure-O, FourtsB, Apexfer, Oratil, Hartic-3, Bevon नामक मेडिसिन भरी हुई मिली, जिनकी अनुमानित कीमत 90 हजार रुपये आंकी गई।
ये भी पढ़ें – फिल्म थैंक गॉड का विरोध जारी, कायस्थ समाज ने अजय देवगन सहित फिल्म से जुड़े लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की
ड्रग विभाग की टीम द्वारा उक्त आरोपी से मेडिसिन के लायसेंस व बिल मांगा तो आरोपी कोई बिल या लायसेंस नहीं बता सका उसने दवाइयां बिना लायसेंस व बिल के आगरा मार्केट से लेकर आना बताया। प्रशासन को दवाइयों के चोरी का होने की भी संभावना है। ड्रग विभाग की टीम द्वारा सभी मेडिसिन को जब्त किया जाकर उक्त आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।