प्रत्याशी पर बांग्लादेशी होने का संदेह, मतदाता सूची में अलग अलग नाम, गुमराह करने का आरोप, शिकायत पहुंची निर्वाचन आयोग

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर जिले की ग्राम पंचायत अमरोल में सरपंच पद की प्रत्याशी सुधा कुशवाह के चुनाव लड़ने पर विवाद खड़ा हो गया है, आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित की गई इस सीट पर चुनाव लड़कर सुधा कुशवाह कई तरह से (MP Panchayat Election 2022) उलझ गई है, ओबीसी वर्ग से होने के बावजूद खुद को आदिवासी बताकर चुनाव लड़ना कई संदेहों को जन्म देता है। उनकी प्रतिद्वंद्वी मीना आदिवासी और ग्वालियर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष शांतिशरण गौतम ने सुधा कुशवाह के बांग्लादेशी होने के गंभीर आरोप (Suspected candidate to be Bangladeshi)लगाए हैं। मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग में की गई है।

ग्वालियर जिले (Gwalior News) के भितरवार विकासखंड की ग्राम पंचायत अमरोल के सरपंच पद के चुनाव में सबसे ज्यादा वोट प्राप्त करने वाली सुधा कुशवाह के चुनाव लड़ने पर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता शांतिशरण गौतम ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पहली बार आदिवासियों के लिए आरक्षित हुई इस सीट पर हम निर्विरोध सरपंच का चयन करना चाहते थे लेकिन अंतिम समाय में सुधा कुशवाह ने फॉर्म भर दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....