मतगणना की निष्पक्षता के लिए कांग्रेस विधायक ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, दिए तीन सुझाव

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नगरीय निकाय चुनाव में 6 जुलाई को हुए मतदान की मतगणना (Vote Counting) की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर पूरी हो चुकी हैं। उधर ग्वालियर नगर सरकार (Gwalior News) के लिए हुई वोटिंग में रहा कम मतदान प्रतिशत राजनीतिक दलों के लिए चिंता का सबब है। हालांकि भाजपा (Gwalior BJP) कम मतदान प्रतिशत में भी पूर्ण बहुमत के साथ जीत का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस (Gwalior Congress) का कहना है कि कम मतदान प्रतिशत ये बताता है कि भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है।

ऐसा माना जा रहा है कि कम मतदान प्रतिशत के चलते जीत हार का अंतर भी बहुत कम वोटों का रहेगा जिसके चलते राजनीतिक दल थोड़े चिंतित हैं। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) ने मतगणना को लेकर ग्वालियर के जिला निर्वाचन अधिकारी (Gwalior District Election Officer) को आज बुधवार को एक पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें – केन्द्रीय सरकार का बड़ा फैसला! 18-59 आयुवर्ग को फ्री में मिलेगी कोविड टीके की एहतियाती खुराक, जानें डीटेल

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने पत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखा कि ग्वालियर में मतदान का प्रतिशत कम रहने से प्रत्याशियों के बीच जीत हार का अंतर भी कम रह सकता है, मतगणना की निष्पक्षता बनी रही और किसी भी तरह के विवाद की स्थिति ना बने।

ये भी पढ़ें – कार्यशाला में बोले न्यायाधिपति अरुण मिश्रा – मानसिक रोगियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार नहीं होना चाहिए

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने जिला निर्वाचन अधिकारी को तीन सुझाव दिए। उन्होंने लिखा कि प्रत्येक चरण की मतगणना के बाद सत्यापित लिखित आंकड़े जारी किये जाने चाहिए, पिछले चरण के सत्यापित आंकड़े जारी होने के बाद ही अगले चरण की मतगणना शुरू की जानी चाहिए और प्रत्येक EVM को खोलते समय उसकी वीडियो ग्राफ़ी कराई जानी चाहिए जिससे विवाद अथवा न्यायिक स्थिति में वीडियो रिकॉर्डिंग एक पुख्ता साक्ष्य होगा।

ये भी पढ़ें – कर्मचारियों को अगस्त में मिलेंगे एक साथ 2 तोहफे! 27000 से 2 लाख तक बढेगी सैलरी, एरियर भी मिलेगा?

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने लिखा कि इन तीन सुझावों पर अमल करने से मतगणना की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहेगी और किसी भी तरह के वाद विवाद की स्थिति से बचा जा सकेगा।

 

मतगणना की निष्पक्षता के लिए कांग्रेस विधायक ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, दिए तीन सुझाव


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News