लगातार कार्रवाई फिर भी बेखौफ माफिया, आबकारी विभाग ने 34 लाख की अवैध शराब पकड़ी

डबरा,सलिल श्रीवास्तव| शराब माफियाओं (Liquor Mafia) पर आबकारी विभाग (Excise Department) की लगातार कार्रवाई जारी है| भितरवार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चक मियांपुर कंजरो के डेरो पर आबकारी विभाग ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए 3600 लीटर कच्ची शराब और 50 हजार किलोग्राम गुड लुहान, तीन हाथ भट्टी और काफी संख्या में ड्रम बरामद किए गए हैं|

पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 34 लाख रुपए बताई जा रही है| शराब से भरे हुए ड्रमों को खेतों में दबाकर रखा था जिन्हें जेसीबी के द्वारा निकलवाया गया और गुड लोहान को मौके पर ही नष्ट किया तथा मौके से एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है| पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है|

बेख़ौफ़ माफिया
बता दें कि चक मियांपुर पर यह पांचवीं करवाई है 3 दिन पहले ही यहां पर कार्रवाई की गई थी, उसके बावजूद भी आज फिर एक बार आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए इतना बड़ा जखीरा बरामद हुआ है | इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि शराब माफियाओं को किसी का डर नहीं है| बेखौफ होकर कार्रवाई होने के बाद दूसरे दिन ही अपना अवैध कारोबार चालू करते नजर आते हैं, अगले दिन ही प्रशासन को चैलेंज देते नजर आते हैं|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News