एक कुत्ते की वजह से 100 से ज्यादा लोगों को लगवाने पड़े रेबीज़ के इंजेक्शन, यह है वजह

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। चांदपुर गांव में रहने वाले ग्रामीणों में कुत्ते के काटने से भैंस की मौत के बाद हड़कंप मच गया पाँच सौ से अधिक ग्रामीण आज सिविल अस्पताल डबरा पहुंचे और एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने की होड़ में लाइने लगाकर खड़े हो गये कई को इंजेक्शन लगा तो कई रह गये डाक्टर्स ने जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों से मना किया तो वह एसडीएम के पास पहुँच गये एसडीएम ने लोगों को समझाया और टीम भी बुलवाई।

यह भी पढ़े…कश्मीरी पंडितों के एक संगठन ने खटखटाया SC का दरवाजा, याचिका दर्ज, रखी यह मांग   


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”