दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, “मप्र भाजपा को केंद्र भाजपा ने किया टेकओवर”, पीएम मोदी और सिंधिया पर साधा निशाना

Atul Saxena
Updated on -

Gwalior News : मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मप्र भाजपा को तो केंद्र भाजपा चला रही है , मप्र भाजपा तो घर बैठी है, उन्होंने मणिपुर हिंसा मामले पर चिंता जताते हुए दो महिलाओं को निर्वस्त्र  घुमाने वाले वीडियो की निंदा की है, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मणिपुर मामले में पीएम मोदी के बयान पर भी सवाल उठाये।

मणिपुर के हालात पर दिग्विजय ने जताई चिंता 

ग्वालियर चंबल संभाग में चुनाव का शंखनाद करने आ रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की 21 जुलाई को ग्वालियर में होने वाली विशाल सभा के लिए राज्य सभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ग्वालियर में हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मणिपुर में तीन महीने से अशांति है, दो ऐसे समुदाय जो भारत की सेना में कंधे से कंधा मिलकर देश की सेवा करते थे, रक्षा करते थे आज एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं ये हालात बेहद चिंताजनक हैं।

महिलाओं के वायरल वीडियो पर मोदी के बयान पर उठाये सवाल  

दिग्विजय सिंह ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उनके साथ अमानवीय कृत्य किये जाने की निंदा की, उन्होंने इस मामले में पीएम मोदी के बयान पर भी सवाल उठाये। दिग्विजय ने कहा कि  पीएम ने बयान देते समय घटना की गंभीरता को ध्यान में नहीं रखा, वे सावन और इधर उधर की बातें करते रहे फिर इस गंभीर मुद्दे पर बोले।

दिग्विजय की मांग – संसद के दोनों सदनों में पीएम मणिपुर पर बात करें 

कांग्रेस के राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पीएम को संसद के दोनों सदनों में विपक्ष को सुनना चाहिए औ र्मनिपौर पर विस्तार से बात करनी चाहिए और जवाब देना चाहिए कि आखिर सरकार हिंसा रोकने क एलिए क्या कर रही है, दिग्विजय ने कहा कि हालाँकि अपनी आदत के मुताबिक पीएम आज जो बोल चुके अब शायद ही मणिपुर पर बोले लेकिन फिर भी हमें उनसे अपेक्षा है कि वे बताएँगे।

मप्र भाजपा को केंद्र भाजपा ने किया टेकओवर  

मप्र में जेपी नड्डा और अमित शाह के दौरे को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है, और वैसे भी मध्य प्रदेश भाजपा को केंद्र भाजपा ने टेकओवर कर लिया है, मप्र भाजपा तो घर बैठी है, गठबंधन INDIA के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि पहले भाजपा हमारा मजाक उड़ा रही थी अब जब हम सब एकसाथ बैठ गए हैं तो वे परेशान हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के INDIA से जुड़े ट्वीट पर दिग्विजय ने कहा कि ये उनसे कहलवाया जा रहा है इससे उनकी विश्वसनीयता कम हो रही है उन्हें ये सोचना चाहिए। आज वे उस पार्टी को कोस रहे हैं जिसमें उनकी दादी, पिता और वे खुद रहे, उन्हें, उनके पिता को पार्टी ने सबकुछ दिया और आज वे उस पार्टी के लिए ऐसी बातें कह रहे है,  इसका उन्हें नुकसान ही होगा।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News