ग्वालियर । शहर के कोटेश्वर कालोनी क्षेत्र में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब अचानक गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी। बदमाशों ने यहाँ दो सगे भाइयों को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक भाई की मौके पर मौत हो गई । दूसरा भाई गोली लगने से गंभीर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ने गोली मारने का आरोप अपने रिश्तेदारों पर लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर जांच शुरू कर दी है।
कोटेश्वर कॉलोनी में रहने वाले पिंकी उर्फ विनोद राजपूत प्रॉपर्टी का काम करता था। वह बुधवार की देररात 1 बजे कोटेश्वर मंदिर से होते हुए अपने घर जा रहा था। तभी वहां चार बदमाश संजय, मोनू, विक्की और सेठी वहां पर आ पहुंचे और किसी केस में गवाही ना देने की धमकी देने लगे। इसी बीच पिंकी के बड़े भाई गजेंद्र राजपूत का फोन पिंकी पर आया और विवाद की बात सुन बड़ा भाई भी कोटेश्वर मंदिर पर पहुंच गया दोनों भाइयों ने उन चारों बदमाशों से बातचीत करते विवाद हो गया उसी दौरान उन चारों बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए बंदूक की एक दर्जन गोलियां दोनों भाइयों के ऊपर चला दी और वहां से भाग निकले। फायरिंग में पिंकी की मौके पर मौत हो गई और दूसरे बड़े भाई गजेंद्र के हाथ में एक गोली लगी जिससे वहां घायल हो गया । फायरिंग की सूचना ग्वालियर थाना पुलिस को लगी तो वह मौके पर जा पहुंची और घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया। जहां उसका इलाज जारी है । घायल का आरोप है कि उनके रिश्ते में आने वाले संजय, मोनू, विकी और सेठी ने मिलकर गोली मारी है। वहीं पुलिस घटना के आसपास लगी सीसीटी कैमरों को चेक करा रही है। फिलहाल पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।