ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर किया दूल्हे राजा का स्वागत, धराशाई किया कानून, पुलिस जुटी तलाश में

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर चम्बल अंचल में बंदूक रखना और उससे गोलियां (Firing) चलाना शान समझा जाता है।  भले ही  हर्ष फायर प्रतिबंधित हो लेकिन यहाँ नियमों को ताक पर रखकर दबंग बंदूकधारी अपना रौब दिखाने के लिए शादियों में जमकर हर्ष फायर (Harsha fire) कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शादी समारोह में दूल्हे की एंट्री बंदूकों की गोलियों के साथ हो रही है।

ग्वालियर(Gwalior news) में पिछले कुछ महीनों से लायसेंसी और अवैध हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन जारी है। कोई शादियों में हर्ष फायर कर दबंगई दिखाता है तो कोई सोशल मीडिया पर अवैध हथियार (Illegal Arms)  पोस्ट कर अपनी वीडियो डालता है।  हालाँकि पुलिस (Gwalior Police ) भी ऐसे लोगों को चिन्हित कर एक्शन ले रही है बावजूद इसके हथियारों का प्रदर्शन रुक नहीं रहा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....