व्यापारियों, प्रशासन के बीच बनी सहमति, मार्केट बंद रखने का फैसला वापस लिया

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। एक जून से ग्वालियर (Gwalior) में शुरू हुए अनलॉक (unlock) के तीसरे ही दिन 3 जून को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) जैसे महत्वपूर्ण नियम का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने दो मार्केट को बंद करा दिया था। प्रशासन ने सख्त हिदायतों के साथ व्यापार की बात कही तो कुछ बिंदुओं पर सहमति नहीं बनी। जिसके बाद विरोध स्वरूप चार मार्केट ने अपना व्यापार स्वेच्छा से बंद रखने का एलान कर दिया। मगर प्रशासन और व्यापारियों के बीच बैठक के बाद सहमति बन जाने के बाद मार्केट खोलने का फैसला ले लिया गया।

यह भी पढ़ें…जबलपुर जिला दंडाधिकारी पर हाईकोर्ट ने लगाया 20 हजार का जुर्माना, संभाग कमिश्नर को भी दी हिदायत, यह थी वजह

दरअसल 47 दिन के कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) के बाद शुरू हुए अनलॉक के कारण मार्केट में ग्राहकों की भीड़ उमड़ गई। लोग खरीददारी करने मार्केट की तरफ जाने लगे। केवल शाम पांच बजे तक और लेफ्ट-राइट के फार्मूले से खुल रहे मार्केट में लोगों की भीड़ उमड़ गई। जिसने सोशल डिस्टेंसिंग जैसे महत्वपूर्ण नियम की धज्जियां उड़ा दी। सुभाष मार्केट और नजरबाग मार्केट में नियमों की अनदेखी की सूचना पर गुरुवार को प्रशासन ने एक दुकान सील कर दी तो एक दुकान पर 1000 रुपए का जुर्माना किया और एक दुकान का सामान जब्त कर लिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur