MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

Gwalior News : रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सात पनडुब्बी और एक पोकलेन मशीन जब्त 

Written by:Atul Saxena
पनडुब्बीव एलएनटी मशीन तथा ट्रक जब्त करने के साथ-साथ रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किए गए हैं। साथ ही अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Gwalior News : रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सात पनडुब्बी और एक पोकलेन  मशीन जब्त 
Gwalior News : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशों के बाद से अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है, प्रशासन की संयुक्त टीमें लगातार अवैध उत्खनन, अवैध भण्डारण और अवैध परिवहन पर कार्रवाई कर रही हैं। इस कड़ी में शनिवार को डबरा राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत सिंध नदी पर स्थित कैंथोदा घाट के समीप जिला प्रशासन व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर सिंध नदी में रेत के अवैध उत्खनन में संलग्न 7 पनडुब्बी व एक पोकलेन मशीन (एलएनटी) जब्त की है।

खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण कायम

आपको बता दें कि इसी तरह शुक्रवार की रात पनिहार व झाँसी रोड पुलिस थाना सीमा क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रक जब्त किए गए। पनडुब्बीव एलएनटी मशीन तथा ट्रक जब्त करने के साथ-साथ रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किए गए हैं। साथ ही अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सीएम डॉ मोहन यादव ने अवैध रेत उत्खनन पर दिए हैं सख्त निर्देश 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पिछले दिनों मीटिंग लेकर सख्त हिदायत दी है कि रेत का अवैध उत्खनन, बरदाश्त नहीं किया जायेगा, ग्वालियर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने इसी क्रम में जिले के सभी एसडीएम सहित सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेत के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।