Gwalior News : ग्वालियर जिला प्रशासन ने जिले के ऐसे खाद्य संस्थानों पर एक्शन लिया है जो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों का उल्लंघन करते पाए गए हैं। प्रशासन ने पिछले दिनों कई बार और खासकर त्योहारों के समय खाद्य संस्थानों पर छापे मारे थे और इनके सेम्पल जांच में लिए थे, इनमें से 37 संस्थानों के प्रकरणों की सुनवाई के बाद उनपर 26 लाख 55 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। जुर्माना राशि जमा नहीं करने की स्थिति में तहसीलदार को इस संस्थानों की संपत्ति की कुर्की कर राशि वसूल करने के निर्देश अपर कलेक्टर ने दिए हैं।
जिला प्रशासन मिलावटखोरी प् र्कर्ता है कार्रवाई
मिलावटी खाद्य सामग्री, ख़राब क्वालिटी की खाद्य सामग्री, बिना वैध खाद्य रजिस्ट्रेशन के खाद्य सामग्री का निर्माण, उनकी बिक्री आदि करने वाले संस्थानों के खिलाफ जिला प्रशासन त्यौहार के समय खास निगाह रखता है और उनके यहाँ छापे मारकर सेम्पल लेकर लैब पर जांच के लिए भेजता है।
![Gwalior News : 37 खाद्य संस्थानों पर जिला प्रशासन ने लगाया 26 लाख से ज्यादा का जुर्माना, जमा नहीं करने पर कुर्की के आदेश](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/07/mpbreaking31363046.jpg)
ADM कोर्ट ने 37 खाद्य संस्थानों पर ठोका जुर्माना
पिछले दिनों त्यौहार के समय भी जिला प्रशासन की टीम ने खाद्य अधिकारियों के नेतृत्व में कई खाद्य सस्थानों पर छापे मारे जिनके प्रकरणों की सुनवाई अपर जिला मजिस्ट्रेट एच बी शर्मा के न्यायालय में हुई। इनमें से 37 प्रकरणों की सुनवाई के बाद उन संस्थानों के खिलाफ ADM कोर्ट ने 26 लाख 55 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के आदेश जारी किये।
जुर्माना जमा नहीं करने पर होगी कुर्की
अपर कलेक्टर एच बी शर्मा ने सम्बंधित तहसीलदारों आदेश जारी करते हुए कहा कि इन संस्थानों से जुर्माना राशि वसूलने के निर्देश दिए हैं, आदेश में कहा गया है कि जुर्माना जमा नहीं करने की स्थिति में तहसीलदार उक्त संस्थान की संपत्ति को कुर्क कर उससे राशि की वसूली करें।
इन खाद्य संस्थानों पर लगाया जुर्माना
- वचन सिंह गुर्जर, दूध – डेढ़ लाख रुपये
- धर्मवीर सिंह, गैर रजिस्ट्रेशन – पचास हजार रुपये
- अमित साहू डबरा, अवमानक मूंगदाल – एक लाख रुपये
- रविंद्र सिंह, प्यूरोलाइट डेयरी मुरार, अवमानक खाद्य पदार्थ – 50 हजार रुपये
- कृष्णपाल सिंह धाकड़, श्रीजी स्वीट गांधी रोड, अवमानक खाद्य पदार्थ – एक लाख रुपये
- अश्वनी शर्मा, होटल विवेक कांटीनेंटल, टोपी बाजार अवमानक दही – एक लाख रुपये
- श्रीकृष्ण बघेल बजरंग डेयरी, पिंटो पार्क, अवमानक दही – एक लाख रुपये
- संयम जैन, डेली नीडस विंडसर हिल, गैर पंजीयन – सवा लाख रुपये
- विजय कुमार गोयल, विजय डेयरी, दौलतगंज, अवमानक दही – एक लाख रुपये
- महेश चंद्र अग्रवाल, मुरार, प्रतिबंधित हल्दी पाउडर – पचास हजार रुपये
- रक्षित गुप्ता एमआर इंटरप्राइजेज मुरार, मिथ्याछाप मसाले – 75 हजार रुपये
- विवेक सनी श्री शेरे पंजाब पार्सल काउंटर, चेतकपुरी, अवमानक पनीर – एक लाख रुपये
- हेमंत गर्ग अग्रवाल डेयरी, हजीरा, अवमानक दही – एक लाख रुपये
- रतन कुमार माखीजा आशीष इंटरप्राइजेज हैदरगंज, अवमानक पानमसाला – एक लाख रुपये
- प्रभुदयाल पाल, पाल मावा भंडार मोर बाजार, गैर पंजीयन – पचास हजार रुपये
- हेमंत अग्रवाल अग्रवाल पोहा सेंटर, पड़ाव, बिना पंजीयन – पचास हजार रुपये
- सुरेश अग्रवाल न्यू अग्रवाल डेयरी, दाल बाजार, अवमानक घी – एक लाख रुपये
- प्रमोद गुप्ता बेक हाउस गोविंदपुरी, मिथ्याछाप कुकीज – बीस हजार रुपये
- विकास वर्मा श्रीराम मिष्ठान भंडार गोला का मंदिर, मिथ्याछाप राजभोग – बीस हजार रुपये
- हेमंत दयानी केके स्वीट्स गिरवाई, मिथ्याछाप कालाजाम – 75 हजार रुपये
- प्रेम कुमार चौरसिया सहकारी दुग्ध संघ, अवमानक दूध – एक लाख रुपये
- हरेंद सिंह कंषाना मां शीतला डेयरी, मुरैना, अवमानक पनीर – एक लाख रुपये
- लोमस दुबे नवनीत ट्रेडर्स डबरा, बिना पंजीयन – पचास हजार रुपये
- रामसिंह गुर्जर मुरैना, बिना पंजीयन – पचास हजार रुपये
- हरिजीत सिंह, विक्रमजीत सिंह , हरदयाल सिंह, सिमरनजीत सिंह, पंजाब ए विरासत – अवमानक दही – एक लाख रुपये
- हरीश पंजवानी मैसर्स राजलदास गणेश बाजार, अवमानक पान मसाला व राजश्री पान मसाला – पचास हजार रुपये
- महेश पाल पाल डेयरी, द्वारिकापुरी, अवमानक पनीर – एक लाख रुपये
- सतीश कुशवाह मैसर्स राज बेवरेज मुरार, मिथ्याछाप पैक्ड वाटर – 75 हजार रुपये
- जयकुमार लखवानी व देवेंद्र कारडा, जेडी कंफेक्शनरी हारकोटा सीर, मिथ्याछाप निर्माण – तीस हजार रुपये
- संजय गुप्ता मां तारा ट्रेडिंग डबरा, बिना लाइसेंस – पचास हजार रुपये
- जितेंद्र पाल प्रियांशी डेयरी आनंद नगर, बिना रजिस्ट्रेशन – पचास हजार रुपये
- जितेंद्र बघेल सरस्वती डेयरी बलवंत नगर, अवमानक दूध मिक्स – पच्चीस हजार रुपये
- देवेंद्र मौर्य कास्मो कैफे एंड लाउंज एमपी नगर, अवमानक पनीर – डेढ़ लाख रुपये
- रामहेत राठौर रामहेत किराना मोहना, बिना पंजीयन- डेढ़ लाख रुपये
- सुमित मोंगा मसाला दरबार सनातन धर्म, अवमानक पनीर – चालीस हजार रुपये
- मानव जैन जैन आयल मिल किलागेट, बिना रजिस्ट्रेशन – पचास हजार रुपये