ग्वालियर, अतुल सक्सेना। इस महीने की शुरुआत में मुरार थाना क्षेत्र में हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस (Gwalior Police) ने सुलझा लिया है पुलिस ने हत्या (Murder) के आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले भी जेल की सजा काट चुका है।
एसपी अमित सांघी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर को मुरार में हॉकर्स जोन में एक व्यक्ति की अज्ञात आरोपी ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान गणेश शर्मा के रूप में हुई थी। वारदात सनसनीखेज थी, हमलावर अज्ञात था तो पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया , एडिशनल एसपी, सीएसपी, टीआई सभी ने मेहनत की और 20 दिन बाद हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें – फिलहाल टलेंगे मप्र पंचायत चुनाव! सामने आया सीएम शिवराज का बड़ा बयान
एसपी ने बताया कि हत्या वाली रात आरोपी मृतक के साथ कलारी पर बैठकर शराब पी रहा था। दोनों के बीच किसी बात पर बहस हुई और मृतक ने आरोपी से अपशब्द कह दिये जिससे वो आक्रोशित हो गया और जैसे ही गणेश शर्मा हॉकर्स जोन में पहुंचा आरोपी ने चाकू से उस पर कई हमले किये और भाग गया। घटना के बाद आरोपी पुणे भाग गया था फिर वहाँ से इंदौर आ गया। पुलिस लगातार नजर रखे हुई थी और उसे इंदौर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पहले भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।