Gwalior News: ग्वालियर में 1 जुलाई को विशेष अभियान, 40 हजार को लगेगी वैक्सीन

Gwalior

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। पूरे प्रदेश के साथ एक जुलाई को ग्वालियर (Gwalior) में भी कोरोना टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिले में इस दिन 40 हजार लोगों को कोरोना से बचाव के लिये टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रभारी कलेक्टर  एवं नगर निगम आयुक्त (Gwalior Municipal Corporation Commissioner) शिवम वर्मा ने मंगलवार को जिले के सभी SDM की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी टीकाकरण केन्द्रों पर समय से वैक्सीन और वैक्सीनेटर पहुँच जाएं।

MP College: सरकारी कॉलेजों को लेकर बड़ी खबर, वित्त विभाग को भेजा जाएगा ये प्रस्ताव

प्रभारी कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केन्द्रों पर 30 जून की शाम तक एवं शहरी क्षेत्र में एक जुलाई को सुबह 7 बजे तक सभी टीमें हर हाल में पहुँच जानी चाहिए। टीकाकरण के लिए टीमें जीवाजी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम से विशेष वाहनों द्वारा रवाना की जायेंगीं।  वर्मा ने हर टीकाकरण केन्द्र पर पेयजल, छाया एवं साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)