ग्वालियर। शहर में पड़ रही तेज सर्दी और चल रही शीतलहर के कारण बच्चों को स्कूल जाने और लौटने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बच्चों की तकलीफ को देखते हुए कलेक्टर अनुराग चौधरी ने 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किये हैं।
ये आदेश ग्वालियर जिले में संचालित सभी शासकीय और और निजी स्कूलों पर लागू होंगे। अपने आदेश में कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि यदि इस अवधि में कोई भी स्कूल खुला हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
गौरतलब है कि ग्वालियर में बढ़ती सर्दी को देखते हुए कलेक्टर ने दो दिन पहले ही स्कूलों के समय में परिवर्तन किया था। कलेक्टर ने आदेश दिया था कि जिले में संचालित कोई भी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले और शाम 4:30 बजे के बाद नहीं लगेगा। लेकिन अचानक बढ़ी सर्दी के बाद कलेक्टर ने आज नया आदेश जारी करते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।