ग्वालियर सेंट्रल जेल पहुंचे सिंधिया, ध्वजारोहण कर बताया तिरंगे का महत्व, देशवासियों से की ये अपील

Amit Sengar
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के बीच देश आज “विभाजन की विभीषिका” दिवस मना रहा है। ग्वालियर (gwalior) पहुंचे केंद्रीय इस्पात एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Steel and Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने इन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सेंट्रल जेल पहुंचकर सिंधिया ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे का महत्व बताया।

यह भी पढ़े…असहनीय हो रहा है बाल तोड़ का दर्द, इन नुस्खों से पाएं दर्द से छुटकारा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”