ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कायस्थ शिरोमणि, गुदड़ी के लाल के नाम से जाने जाने वाले और देश को “जय जवान- जय किसान” का नारा देकर देश में कृषि क्रांति लाने वाले भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कायस्थ समाज ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
ग्वालियर में पड़ाव चौराहे (शास्त्री चौक) पर स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (Akhil bhartiy Kayasth Mahasabha) के बैनर पर समाज के सभी लोगों ने शास्त्री जी को श्रद्दांजलि अर्पित की। महासभा के राष्ट्रीय सचिव शशिकांत भटनागर, प्रदेशाध्यक्ष डॉ राकेश रायजादा, क़ानूनी सलाहकार डॉ धर्मेंद्र सक्सेना, जिला अध्यक्ष राकेश सक्सेना, महासचिव देवशरण श्रीवास्तव, युवा जिला अध्यक्ष अमित सक्सेना, जिला सचिव राजीव श्रीवास्तव, महिला जिला अध्यक्ष डॉ अंजलि रायजादा सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी प्रतिमा पर दीप जलाये।
उधर भारतीय जनता पार्टी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल , जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक शर्मा, वरिष्ठ नेत्री नीरू सिंह ज्ञानी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।