ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior) के गांधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में मादा शावक भवानी का आज नगर निगम के अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। शावक भवानी, माँ मीरा द्वारा किये गए हमले में कल घायल हो गई थी और उसकी वहीं मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े…अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 9 क्विंटल डोडा चूरा जप्त
ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान के प्रभारी डॉ उपेंद्र यादव ने बताया कि सफेद शावक मीरा ने 2021 में मादा शावक भवानी को जन्म दिया था लेकिन जन्म से ही यह कमजोर थी और उसकी गर्दन में हल्का टेढ़ापन था जिसका उपचार भी चल रहा था । यह मादा शावक अपनी मां मीरा के साथ ही रहता था मादा भी अक्सर उसको चाटकर ठीक करने की कोशिश करती थी लेकिन शुक्रवार को अचानक माँ मीरा ने भवानी पर हमला कर दिया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उसकी वहीं मौत हो गई।
आज गांधी प्राणी उद्यान में वेटनरी डॉक्टरों ने शावक भवानी का पोस्टमार्टम किया और फिर वन विभाग के अधिकारी राजीव कौशल और नगर निगम के उपायुक्त मुकुल गुप्ता और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी गांधी प्राणी उद्यान में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।