मध्यप्रदेश : ग्वालियर स्टेशन पर बम की सूचना, मचा हड़कंप, तलाशी जारी

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना से सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही एसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पहुंच गए। सुरक्षा के एहतियात पूरा स्टेशन खाली कराया गया है, यात्रियों को स्टेशन परिसर से बाहर कर दिया गया है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर GRP और RPF ने मोर्चा संभाल लिया है वही भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है। हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों और बल को देखकर लोगों को लगा कि यह किसी तरह की मॉकड्रिल है, लेकिन एसपी ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि ये मॉकड्रिल नहीं है। किसी ने 100 डायल पुलिस को कॉल करके रेलवे स्टेशन पर बम होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद बिना कोई कोताही बरते पुलिस बल मौके पर पहुँच गया है, वही बम डिस्पोजल दस्ता मौजूद है जो पूरे स्टेशन सहित परिसर की छानबीन में जुटा है।

यह भी पढ़ें…. कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, कही ये बड़ी बात

ग्वालियर के रेलवे स्टेशन पर बम रखे होने की सूचना ने प्रशासन के कान खड़े कर दिये। रेलवे प्रशासन और स्थानीय जिला एव पुलिस प्रशासन तत्काल एक्शन में आया। सबसे पहले एक नंबर प्लेटफॉर्म खाली कराया गया और बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड से उसकी चैकिंग कराई गई। एडीएम इच्छित गढपाले ने बताया कि सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नही मिली है। उधर GRP की DSP शुभा श्रीवास्तव ने बताया कि 1 नंबर पर बम की सूचना के चलते सबसे पहले उसे खाली कराया गया, गाड़ियां 2 और 3 नंबर पर डाइवर्ट कर दी गई। स्थिति नियंत्रण में है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur