ग्वालियर। मतदान दिवस यानि 28 नवम्बर के लिए पुलिस ने अपना पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस की पैनी निगाह हर जगह रहेगी।
ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे मतदान को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाये रखने के लिए पुलिस ने पूरा होमवर्क कर लिया है। 28 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे जिले में 500 पुलिस गाडियां घूमेंगी। जिले में जिला पुलिस बल के 3000 सिपाहियों के साथ अर्धसैनिक बलों की16 कंपनियां तैनात रहेंगी। जिसमें BSF, CISF, CRPF, SSB, STF, असम रायफल्स आदि के 2800 जवान शामिल होंगे।
जिले में 1726 मतदान केंद्र हैं । जिनमें से 289 संवेदनशील हैं। संवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए 170 मोबाइल वैन की व्यवस्था की गई है। जिसमें अर्धसैनिक बल के जवान और STF के जवान रहेंगे। जिले में 131 पुलिस सेक्टर अधिकारी भ्रमण करेंगे। 131 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान रहेंगे। 40 DSP और 38 इन्स्पेक्टर पुलिस बल के साथ भ्रमण करेंगे। 45 डायल 100 तैनात रहेंगी।