Gwalior News : मप्र की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे आज ग्वालियर पहुंची, उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए, उन्होंने ज्यादातर सवालों के जवाब टाल दिए, उन्होंने ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस के जीत और भाजपा के सूपड़ा साफ़ हो जाने के दावे पर एक बड़ी बात कहते हुये उसे भी टाल दिया।
अपने पिता कैलाशवासी जीवाजी राव सिंधिया की जयंती पर उन्हें नमन करने ग्वालियर पहुंची यशोधरा राजे सिंधिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया स्टेशन पर मीडिया ने खेल मंत्री से कुछ सवाल किये जिसका उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया।
ग्वालियर चंबल में भाजपा का सूपड़ा साफ़ होने के कांग्रेस के दावे पर दिया ये जवाब
शिवराज सरकार की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मीडिया के अधिकांश सवालों को टाल दिया, मीडिया ने जब उनसे विधानसभा चुनाव में ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस के जीत और भाजपा का सूपड़ा साफ़ हो जाने के दावे पर प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, उन्होंने कहा कि इसका जवाब मेरे सीनियर नेता और मेरे संगठन के लोग देंगे।
नेताओं के भाजपा छोड़कर जाने के सवाल पर कही ये बात
विधानसभा चुनाव से पहले अंचल में नेताओं के बीच भगदड़ मची है, शिवपुरी जिले से कई भाजपा नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जा रहे हैं आज भी जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भाजपा छोड़कर कमल नाथ के सामने कांग्रेस ज्वाइन कर ली, मीडिया ने जब यशोधरा राजे से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा भारत में डेमोक्रेसी है, जिसे जाना है जाये, जिसे आना है वह आये ।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट
कै. पिता श्रीमंत महाराज जीवाजी राव सिंधिया जी की जयन्ती पर सादर नमन! मात्र 9 साल की उम्र में ग्वालियर स्टेट के महाराजा का पदभार संभालने वाले मेरे पिता ने #ग्वालियर में शिक्षा और आधुनिक विकास के लिए अनेक उल्लेखनीय कार्य किए। उनके योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।… pic.twitter.com/BhU9WhfIhs
— Yashodhara Raje Scindia (मोदी का परिवार) (@yashodhararaje) June 26, 2023
कैलाशवासी पिता श्री महाराजा श्रीमंत जीवाजीराव सिंधिया, मातोश्री श्रीमंत गजराराजे सिंधिया, राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया, भाई श्रीमंत माधवराव सिंधिया को आज ग्वालियर, छतरी पहुंचकर नमन किया। pic.twitter.com/RMuiqnLjSH
— Yashodhara Raje Scindia (मोदी का परिवार) (@yashodhararaje) June 26, 2023