Gwalior Dabra News : ग्वालियर में घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की किसी अज्ञात आरोपी ने हत्या कर दी, आरोपी ने मृतक पर कुल्हाड़ी जैसे किसी धारदार हथियार से हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के पीछे कोई पुराणी रंजिश की बात सामने आई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
सोते में धारदार हथियार से किया वार
ग्वालियर के आंतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हत्या का मामला सामने आया है। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि मृतक गजेन्द्र सिंह राणा के परिजनों के मुताबिक वे रात को घर के बाहर सो रहे थे तभी किसी अज्ञात हमलावर ने कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी, घटना का पता परिजनों को सुबह तब चला जब वे सोकर उठे।
पुरानी रंजिश बताई जा रही हत्या की वजह
एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही आंतरी थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों एवं पड़ोसियों के बयान लिए और शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ने कहा कि शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश जैसी बात सामने आ रही है, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट