बिजली कर्मचारी पर लाठी डंडों से हमला, गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ग्वालियर । शहर के मुरार थाना क्षेत्र के सात नंबर चौराहे पर सोमवार को करीब 7-8 युवकों ने बिजली कंपनी कर्मचारी पर हमला कर दिया और भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को गम्भीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर परिजनों ने इस घटना के लिए पड़ोसी को जिम्मेदार बताया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

मुरार थाने के सब इंस्पेक्टर एस के मुजेरिया के मुताबिक हुरावली क्षेत्र में रहने वाले रामनरेश सविता बिजली विभाग में सर्विस करते है। सोमवार को वो ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे। वे सात नंबर चौराहे पर अपनी गाड़ी से जा रहे थे तभी अचानक 7 से 8 लोगों ने लाठी-डंडों से उनके ऊपर हमला कर दिया और चौराहे पर ही उनकी जमकर मारपीट कर घायल कर दिया और भाग गए । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिवार के लोगों का आरोप था कि उनके पास में रहने वाले राम सिंह गुर्जर से विवाद चला रहा है और उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी और उसी का बदला लेने के लिए उन्होंने हमला किया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News