MP पंचायत उप चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी, नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर

MP Panchayat By-Election

Gwalior News : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर जिला पंचायत सदस्य व जनपद पंचायत सदस्य एवं पंच-सरपंचों के रिक्त पदों को भरने के लिए त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव -2023 (उत्तरार्द्ध) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पंचायतों में 30 नवम्बर 2023 की स्थिति में रिक्त पदों को भरने के लिए यह उपनिर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। आपको बता दें कि जिले में ग्राम पंचायत बनहेरी के सरपंच और विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त कुल 411 पंचों का उपचुनाव होना है,  पंच पद का चुनाव मतपत्रों से और सरपंच का चुनाव ईवीएम से होगा।

ऐसा रहेगा कार्यक्रम 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए शुक्रवार 15 दिसंबर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 22 दिसंबर तय की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 23 दिसंबर को होगी। नाम वापस लेने के लिए अंतिम तारीख 26 दिसंबर निर्धारित है। इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन भी किया जाएगा।

5 जनवरी को मतदान, इसी दिन मतगणना 

निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो 5 जनवरी को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। पंच पद की मतगणना 5 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे के बाद मतदान केन्द्र पर होगी। सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर 9 जनवरी को प्रात: 8 बजे से होगी। इसी दिन सरपंच व जनपद पंचायत सदस्यों के मतों का सारणीकरण कर परिणाम की घोषणा भी की जाएगी।

11 जनवरी को पंच और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित होंगे   

बताया गया है कि पंच पद की मतगणना का सारणीकरण व परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाएगी। जिला पंचायत सदस्यों के मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण 11 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे होगा। साथ ही परिणाम की घोषणा भी 11 जनवरी को की जाएगी।

जनपद पंचायतवार रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) अक्षय कुमार सिंह ने रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर जिले के सभी जनपद पंचायतों के लिये रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत डबरा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में उप चुनाव कराने के लिये प्रभारी तहसीलदार डबरा विनीत गोयल को रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद पंचायत डबरा के सहायक यंत्री रामभजन धाकड़ व ग्रीस भटेले यहाँ के सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं। इसी तरह जनपद पंचायत घाटीगाँव के लिये तहसीलदार दिनेश चौरसिया को रिटर्निंग अधिकारी और नायब तहसीलदार आर के बरेलिया व खंड पंचायत अधिकारी घाटीगाँव ओमप्रकाश चौपड़ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत भितरवार के अंतर्गत उपचुनाव कराने के लिये तहसीलदार मस्तराम गुर्जर को रिटर्निंग अधिकारी और नायब तहसीलदार राकेश वर्मा व उप यंत्री वाय एस परिहार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत मुरार के अंतर्गत उप चुनाव के लिए तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा को रिटर्निंग अधिकारी और नायब तहसीलदार विजय कुमार शर्मा व दीपेश धाकड़ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जवाबदेही सौंपी गई है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News