ग्वालियर । सेन्ट्रल जेल ग्वालियर में शुक्रवार को अचानक कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा ने एसपी नवनीत भसीन के साथ मिलकर छापा मारा। अचानक हुई कार्रवाई से जेल प्रशासन भी सकते में आ गया।
कलेक्टर और एसपी ने अधीक्षक जेल मनोज साहू के साथ सभी बैरकों का निरीक्षण किया उसके बाद वे जेल के पीछे के हिस्से में गए जहाँ उन्हें जमीन में दबे हुए नमकीन, बिस्किट्स और काजू बादाम सहित अन्य ड्राय फ्रूट्स मिले। अधिकारियों को यहीं पास में मिट्टी में दबी 3 खुर्पियाँ भी मिली। अधिकारियों के निर्देश पर प्रशासन ने इन अनाधिकृत वस्तुओं को जब्त कर लिया । अधीक्षक सेन्ट्रल जेल ग्वालियर मनोज साहू का कहना है कि जांच की जाएगी कि किस समय और किस बंदी ने इन वस्तुओं को जमीन में दबाया है और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।