सख्ती : लापरवाह तीन शिक्षक, 2 पंचायत सचिव निलंबित, आंगनबाड़ी सहायिका की सेवाएं समाप्त

Avatar
Published on -

ग्वालियर । कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों का  आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय कार्य में लापरवाही पाए जाने पर तीन शिक्षकों को निलंबित करने के साथ ही एक आंगनबाड़ी सहायिका को पद से पृथक करने तथा मध्यान्ह भोजन वितरण करने वाले समूह को हटाने की कार्रवाई मौके पर ही की गई। इसके साथ ही संबल योजना के कार्डों का वितरण न करने पर सचिव एवं सहायक सचिव को कारण बताओ नोटिस थमाया गया और अनुपस्थित पाए गए दो पंचायत सचिवों को भी निलंबित कर दिया गया। 

कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बुधवार को रायरू क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों और शालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह, डीपीसी दीपक शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शालाओं का निरीक्षण किया और बच्चों से भी चर्चा की। बिना अनुमति के स्कूल से अनुपस्थित पाए जाने पर तीन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्र में भी बच्चों की न्यूनतम उपस्थिति देखकर कलेक्टर ने आंगनबाड़ी सहायिका को पद से पृथक करने तथा समय पर मध्यान्ह भोजन वितरण न पाए जाने पर संबंधित मध्यान्ह भोजन वितरण करने वाले समूह को हटाने के निर्देश दिए हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News