घर में घुसकर डॉक्टर पर गोली चलाने वाले आरोपी बेसुराग, पुलिस कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं, इसके साथ ही लोग टाउनशिप या मल्टी स्टोरी बिल्डिंग्स में तैनात निजी सुरक्षा एजेंसियों के गार्ड्स पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। कारण ये है कि 1 नवंबर की रात को शहर की खूबसूरत और शानदार मल्टी स्टोरी बिल्डिंग सिल्वर स्टेट में बाकायदा एंट्री गेट से सुरक्षा गार्ड से परमिशन लेकर बदमाश घुसते है, प्रसिद्द होम्योपैथ डॉ राजेश गुप्ता के घर की घंटी बजाते हैं और उनपर गोली चलाते हैं और वापस भाग भी जाते हैं लेकिन किसी के हाथ नहीं आते। खास बात ये है कि घटना को अब तक कई घंटे बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली ही हैं।

ग्वालियर के विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र में स्थित सिल्वर स्टेट मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ़्लैट नंबर 803 में रहने वाले होम्योपैथी के प्रसिद्द चिकित्सक डॉ राजेश गुप्ता पर दो हमलावरों ने घर में घुसकर गोली चला दी, खास बात ये है कि शरीर से तंदरुस्त डॉ गुप्ता ने दरवाजे पर ही बदमाशों से संघर्ष किया और उनको घर में घुसने नहीं दिया। इस संघर्ष में बदमाश के कट्टे से निकली गोली डॉ गुप्ता की हाथ उंगली को छूकर निकल गई। जिससे वे घायल हो गए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....