Gwalior News : इस तारीख से लगेगा व्यापार मेला, मंत्री की मौजूदगी में कई महत्वपूर्ण फैसले

gwalior

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कोरोना संक्रमण के कारण अपने निर्धारित समय (दिसंबर) में शुरू नहीं हो सका ग्वालियर व्यापार मेला (Gwalior Trade Fair) अब 15 फरवरी से शुरू होगा। शासन ने फैसला लिया है कि इस बार ये मेला 15 फरवरी से 15 अप्रैल तक (15 February to 15 April) दो महीने तक आयोजित किया जायेगा। मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में MSME मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा (MSME Minister Om Prakash Sakhalecha) की मौजूदगी मे ये फैसला लिया गया।

यह भी पढ़े… MPPSC : उम्मीदवारों को बड़ी राहत, मार्च में ही होंगे मेंस एग्जाम, कर सकते है एप्लाई

ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सभाकक्ष में मंगलवार की रात आयोजित संचालक मण्डल की बैठक में मेले के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि ग्वालियर का व्यापार मेला बहुत ही ऐतिहासिक मेला है। इस मेले को इस वर्ष भी पूर्ण भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित किया जाए।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)