ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior) की इंदरगंज थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 लाख रुपये कीमत की स्मैक (Smack) और एक पिस्टल (Pistol) बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से ही 53 अपराध दर्ज हैं। ये किसी गंभीर वारदात को अंजाम देते लेकिन उससे पहले ही पकड़ लिए गए।
इंदरगंज थाने के टीआई शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि उनके थाना क्षेत्र में स्मैक (Smack) की डील होने वाली है। सूचना के बाद टीमों को चैकिंग पॉइंट पर अलर्ट कर दिया गया। तभी शानो शौकत और नदी गेट के बीच में एक पल्सर और एक जुपिटर स्कूटर पर दो बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही ये भागने लगे जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें – ग्वालियर में अब इंसिडेंट कमांडर्स लगा सकेंगे कोरोना कर्फ्यू, आदेश जारी
टीआई शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि जब तलाशी ली गई तो दोनों के कब्जे के करीब 46 ग्राम स्मैक (Smack) बरामद हुई जिसकी कीमत करीब पांच लाख रूपये है। तलाशी में एक 32 बोर की पिस्टल (Pistol) 2 जिन्दा राउंड के साथ बरामद की गई है जिससे ये पता चलता है कि ये बदमाश किसी गंभीर घटना को भी अंजाम दे सकते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश हजीरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं एक बदमाश के खिलाफ 30 तो दूसरे के खिलाफ 23 अपराध विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।