रिटायर्ड ऑडनेंस फैक्ट्री कर्मचारी से ठगी, ATM कार्ड क्लोन कर निकले 1 लाख

fraud-with-bhel-employee-two-youth-get-1-60-lakhs--in-bhopal

होशंगाबाद/इटारसी, राहुल अग्रवाल। ऑडनेंस फैक्ट्री के रिटायर्ड दरबान के साथ ठगी का मामला सामने आया है। रिटायर्ड कर्मी प्रकाश चंद्र गौर (65) के बैंक खाते से दिल्ली के ठग ने 1 लाख 236 रुपए निकाल लिए। तीन दिन में 10 बार, एटीएम (ATM ) से 10-10 हजार करके रुपए निकाले गए।

ट्रांजेक्शन के मैसेज मोबाइल पर आए जब खाता धारक ने ध्यान दिया तब तक दस बार में एक लाख से ज्यादा रुपए निकल चुके थे। खाते में ठग ने 32 हजार रुपए छोड़ दिए। इस ठगी की लिखित शिकायत बैंक और सिटी थाने में की गई है। पुरानी इटारसी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले प्रकाशचंद्र गौर का आयुधनगर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बचत खाता है। इसी खाते से 10 बार में  1 लाख 236 रुपए निकाले गए।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।