अमेरिका से आई दुल्हन ने रची एमपी के युवक से शादी, होली के दिने लिए फेरे

Published on -

होशंगाबाद। होशंगाबाद के सिवनी मालवा के ग्राम बीसोनी के युवा किसान दीपक राजपूत की फेसबुक पर साऊथ अमेरिका की जेली लिजेथ से हुई मुलाक़ात होली पर शादी में बदल गई। जेली लिजेथ अमेरिका के मानव संसाधन विभाग में अधिकारी है। दीपक की अमेरिकन प्रेमिका से फेसबुक पर शरू दोस्ती पिछले छह महीने में व्हाट्सऐप पर चेटिंग और फोन पर बातचीत से प्यार में बदल गई। पिछले दो महीने से जेली लिजेथ भारत भ्रमण पर आई इस दौरान दोनों की कई बार मुलाक़ात हुई और होली के दिन दोनों ने नर्मदा किनारे स्थित चित्रगुप्त मंदिर में वेदिक रीती रिवाज से शादी कर ली। इसके बाद जेली और दीपक ने होली खेली दोनों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और जन्मों जन्मों तक साथ निभाने की कसमे खाई ।

जेली साऊथ अमेरिका के ऑवली टॉस बोलविया शहर की रहने वाली हैं। जेली वंहा मानव संसाधन विभाग में एक अधिकारी भी है। तीन साल पहले उनकी खेती करने वाले युवा दीपक से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। बीकॉम पास दीपक की अंग्रेजी में बातचीत करना और उसके विचार से जेली प्रभावित हुईं। इसके बाद दोनों की व्हाट्सऐप पर चेटिंग होने लगी फोन पर बातचीत भी शुरू हो गई। इसी बीच यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दीपक ने शादी की इच्छा जताई और जेली ने स्वीकार कर लिया। दीपक ने बताया की दोनों के परिजन हमारी इस शादी से खुश हैं। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News