होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। जिले के ग्राम मिसरोद की निवासी अनीता सोलंकी के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना एक नई उम्मीद लेकर आई है। अनीता सिलाई का कार्य करती हैं। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों व सीमित आर्थिक संसाधनों में वह यह व्यवसाय अपेक्षानुरूप संचालित नहीं कर पा रही थीं। जिसके चलते मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत अनीता सोलंकी को 10 हजार रूपए का ऋण बिना ब्याज के दिए गया है, जिससे उनको अपने सिलाई का व्यवसाय करने में सहारा मिलेगा।
अनीता सोलंकी को आज मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, विधायक सीतासरन शर्मा, विधायक विजयपाल सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी ,कलेक्टर धनंजय सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने 10 हजार रूपए ऋण राशि के चेक दिया।
सहायता पाकर अनीता सोलंकी बताती है कि वो खुश है। मेरे पास सिलाई मशीन अकेली थी ,अब वे इस राशि से पीको व इंटरलॉक मशीन खरीदेंगी, जिससे उनकी आमदानी बढ़ेगी और वे अपना और अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह कर पाएंगी। अनीता सोलंकी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं कि प्रदेश सरकार ने छोटे व्यवसायियों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए बहुत अच्छी योजना प्रारंभ की है, जिसके माध्यम से उनके जैसे अनेकों ग्रामीण पथ विक्रेता लाभान्वित हो सकेंगे।