होशंगाबाद और इटारसी के ओवरब्रिज पर गड्ढों का साम्राज्य, पैदल चलना भी मुश्किल

होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। प्रदेश के पहले T आकर के ओवरब्रिज पर गड्ढों की वजह से पैदल तक चलना मुश्किल हो रहा है। समय समय पर समाजसेवी संस्थायें, युवा, नगरपालिका इन गड्डों में मुरम डालकर इनको ठीक तो कर देती हैं, पर ये ज्यादा समय तक ठीक नहीं रहता।

वहीं होशंगाबाद का ओवरब्रिज भी गड्डों में तब्दील होता जा रहा है। रसूलिया राेड से भोपाल तिराहे तक बारिश के दाैरान हुए गड्ढाें के कारण राेड पर पैदल चलना मुश्किल हाे रहा है। सड़क पर उड़ रही धूल के कारण भी लाेग परेशान हैं। बारिश के दाैरान गड्ढाें में डाली गई गिट्टी फैल गई है जिस कारण हादसो की आशंका रहती है। धूल से लाेगाे काे परेशानियां हाे रही है। सांसद प्रतिनिधि संदीप गाैर ने साेमवार कलेक्टर काे ज्ञापन साैंपकर रसूलिया हाईवे पर गड्डाें की मरम्मत की मांग की है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News