होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। प्रदेश के पहले T आकर के ओवरब्रिज पर गड्ढों की वजह से पैदल तक चलना मुश्किल हो रहा है। समय समय पर समाजसेवी संस्थायें, युवा, नगरपालिका इन गड्डों में मुरम डालकर इनको ठीक तो कर देती हैं, पर ये ज्यादा समय तक ठीक नहीं रहता।
वहीं होशंगाबाद का ओवरब्रिज भी गड्डों में तब्दील होता जा रहा है। रसूलिया राेड से भोपाल तिराहे तक बारिश के दाैरान हुए गड्ढाें के कारण राेड पर पैदल चलना मुश्किल हाे रहा है। सड़क पर उड़ रही धूल के कारण भी लाेग परेशान हैं। बारिश के दाैरान गड्ढाें में डाली गई गिट्टी फैल गई है जिस कारण हादसो की आशंका रहती है। धूल से लाेगाे काे परेशानियां हाे रही है। सांसद प्रतिनिधि संदीप गाैर ने साेमवार कलेक्टर काे ज्ञापन साैंपकर रसूलिया हाईवे पर गड्डाें की मरम्मत की मांग की है।