16 सितंबर से मनाया जाएगा गरीब कल्याण सप्ताह, विभिन्न जन कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन

होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत 16 सिंतबर से 23 सितंबर तक विभिन्न जन कल्याण कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर
कलेक्टर धनंजय सिंह ने आयोजन की  समीक्षा बैठक ली और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की श्रृंखला के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

16 सितंबर से शुरू होने वाले गरीब कल्याण सप्ताह के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की तैयारी की कलेक्टर धनंजय सिंह द्वारा समय सीमा की बैठक में समीक्षा की गई। उन्होने कहा कि गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग अलग विभागों से संबंधित कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। उन्होने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गरीब कल्याण सप्ताह के सफल आयोजन हेतु तत्परता से कार्य करें और किसी बी लापरवाही की दशा में संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में कहा गया कि गरीब कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाना है। सभी जगह प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण दिखाया जाना है, जिसकी व्यवस्था करनें के निर्देश संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए गए है। कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर ने इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को भागीदार बनने की अपील की है।
उन्होने https://mp.mygov.in/en/ में पंजीयन कराने की अपील की है। कलेक्टर ने संबंधित विभागों, जिला प्रमुख अधिकारियों, जिनके विभाग से सबंधित गरीब कल्याण सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम को लेकर निर्देशित किया है कि विभाग द्वारा दिए जाने वाले लाभों तथा कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें।

इस दौरान 16 सितम्बर को मुख्यमंत्री अन्नापूर्णा योजना अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के 37 लाख नवीन उपभोक्ताओं को पात्रता पर्ची और राशन पैकेट प्रदान किया जाएगा। 17 सितम्बर को आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पोषण आहार का वितरण किया जाएगा। 18 सितम्बर को किसानों को फसल बीमा की राशि का सिंगल क्लिक से वितरण किया जाएगा। इसी तरह 19 सितम्बर वनाधिकार पट्टों का वितरण तथा ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स को ब्याज मुक्त 10 हजार रुपए का वितरण किया जाएगा। 20 सितंबर को संबल योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। स्व-सहायता समूहों को 21 सितम्बर को लाभान्वित किया जाएगा। सशक्तिकरण के लिए करीब 150 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसी तरह 22 सितम्बर को प्रदेश के मेधावी बच्चों को लेपटॉप के लिए राशि का अंतरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम से बच्चों के अभिभावक, शिक्षक भी जुड़ेंगे। जनकल्याण कार्यक्रम में 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री किसान योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।

कलेक्टर ने 15 सितंबर से प्रारंभ होने वाले धान, ज्वार ,बाजरा के पंजीयन कार्य हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ,उपायुक्त सहकारिता एवं सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को निर्देशित किया कि वे केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में सीएम हेल्पलाइन एवं समय सीमा के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा भी की। इस दौरान सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे उक्त प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बैठक में पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर सहायक संचालक मत्स्य विभाग एवं उपायुक्त सहकारिता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर जी पी माली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News