होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी मां नर्मदा जयंती महोत्सव (Narmada jayanti mahotsava) बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसके लिए सेठानी घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है और शुक्रवार शाम मध्य प्रदेश की जीवनरेखा मां नर्मदा की पूजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने पत्नी साधना सिंह (sadhna singh) के साथ की।
ये भी पढ़िये- VIDEO : उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बयान- नए शैक्षणिक सत्र से सिलेबस में होगा बदलाव
शुक्रवार शाम प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेश ने नर्मदा जयंती महोत्सव का शुभारंभ करते हुए देश एवं विश्व के कल्याण की प्रार्थना की। उन्होने पत्नी साधना सिंह के साथ मा रेवा का पूजन किया। हालांकि कोरोना के कारण इस बार जलमंच पर अधिक लोगो को स्थान नहीं मिल पाया। सुरक्षा एवं कोरोना गाइडलाइंस के कारण भीड़ को कम ही रखा गया, फिर भी पूजन के दौरान मंच पूरी तरह भरा रहा।
नर्मदा महोत्सव के दौरान शहर में कई जगह भंडारा हो रहा है, शाम को सेठानी घाट पर भक्तों की मौजूदगी में पैर रखने की जगह नहीं थी। मां नर्मदा के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा यहां साफ दिखाई देती है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ बाद सेठानी घाट पर जयंती महोत्सव में श्रीमद जगद्गुरु काशी पीठाधीश्वर स्वामी, डॉक्टर राम कमल दास वेदांती जी महाराज, वाराणसी से देवम महामंडलेश्वर स्वामी माधवानंद जी के सानिध्य में संपन्न हुआ यहां सांसद राव उदय प्रताप सिंह, होशंगाबाद विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, सोहागपुर विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुर नागवंशी, पूर्व राजस्व मंत्री मधुकर हर्ने, पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, पूर्व निगम अध्यक्ष शिव चौबे एवं जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल भी मंचासीन रहे।