जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी, भू-जल स्तर बढ़कर 30 फीट पर पहुंचा

Monsoon-reach-Bhopal-after-two-day-heavy-rain-in-madhya-pradesh

होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। जिले में मंगलवार तड़के से शुरू हुई बारिश अभी भी जारी जिसके बाद भू जलस्तर 30 फीट पर आ गया है। जिले के बांध व नदिया लबालब हैं।  इटारसी में भी लगातार बारिश जारी है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से छोटे नदी नाले उफान पर हैं। जिले की बारिश का कोटा (52 इंच) पूरा हो गया।

पूरा सावन सूखा जाने के बाद अगस्त के आखिर में मानसून ने जिस तरह 20-20 बरसते हुए सीजन की 50% बारिश कर दी, उससे सभी बांध-तालाब भर गए हैं। देखा जाए ताे पिछले 10 साल में दूसरी बार बारिश का काेटा पूरा हुआ है। इससे पहले साल 2009 में 74 इंच बारिश हुई थी। इधर, अगले एक-दाे दिन हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है।अगस्त के 10 दिन में ही करीब 25 इंच बारिश हुई यानी बारिश का 50% कोटा अगस्त में ही पूरा हो गया। जुलाई में 8 दिन बारिश ही नहीं हुई थी। जून से सितंबर तक करीब 15 दिन में 38 इंच बारिश हुई, बाकी दिन हल्का पानी गिरा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।