भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में लगा लॉकडाउन (lockdown) आम जनता के लिए किसी आपात काल से कम नहीं था। कोरोना महामारी (corona pandemic) के बीच इंसान एक दूसरे से मिलना तो दूर उसकी मदद करने के लिए भी आगे नहीं आ रहा था। देश का श्रमिक (labor) अपने घर पैदल जाने को मजबुर था। तकरीबन महीने भर बाद देश की सरकार का मजदूरों की परेशानी पर ध्यान केंद्रित हुआ और सरकार ने श्रमिकों की हालत देखते हुए मजदूर स्पेशल ट्रेन चलाकर उन्हें घर भेजने की व्यवस्था की।
ऐसी ही एक मज़दूरों से भरी ट्रैन भोपाल स्टेशन (bhopal station) पर जब आई तो उस ट्रैन में 3 साल की बच्ची भूख से तड़प रही थी। भूख से तड़पती अपनी बच्ची की परेशानी देख उसकी माँ ने प्लेटफार्म तैनात आरपीएफ (RPF) के जवान से मदद मांगी। महिला ने जवान से कहा कि घंटों से दूध के लिए उसकी बच्ची परेशान हो रही है और कहीं से दूध (milk) की व्यवस्था नहीं हो रही, तो क्या वह नजदीकी स्टॉल से बच्ची को दूध लाकर दे सकते हैं। आरपीएफ के आरक्षक इंदर सिंह यादव (Inder Singh Yadav) ने तुरंत हां की और स्टाल से दूध लेने चले गए।
इंदर सिंह ( Inder Singh Yadav) जब दूध लेकर प्लेटफार्म पर आए तब तक ट्रेन चल पड़ी थी और उस चलती हुई ट्रेन से बच्ची के भूख से तड़प कर रोने की आवाज आ रही थी। बस इसी आवाज को सुनकर इंदर सिंह (Inder Singh Yadav) चलती हुई ट्रेन के पीछे दौड़ पड़े और आखिरकार उन्होंने चलती हुई ट्रेन में बच्ची तक दूध पहुंचा ही दिया। यह पूरा वाक्या स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे(CCTV Camera) में कैद हो गया और फिर क्या था यह पूरी घटना बड़ी तेजी से देशभर में वायरल हुई और सुर्खियों में छा गयी। इस घटना के सामने आने के बाद देशभर में आरक्षक इंदर सिंह यादव की बहुत प्रशंसा हुई। वहीं आरपीएफ के आरक्षक इंदर सिंह यादव की प्रशंसा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्विटर के जरिए की थी।
Commendable Deed by Rail Parivar: RPF Constable Inder Singh Yadav demonstrated an exemplary sense of duty when he ran behind a train to deliver milk for a 4-year-old child.
Expressing pride, I have announced a cash award to honour the Good Samaritan. pic.twitter.com/qtR3qitnfG
— Piyush Goyal (मोदी का परिवार) (@PiyushGoyal) June 4, 2020
इंदर सिंह के इस बेमिसाल काम को अब पूरी दुनिया जानेगी
उनके इस जाबांज काम को डिस्कवरी (Discovery) चैनल दिखाने जा रहा है। डिस्कवरी एक नया प्रोग्राम ‘भारत के महावीर’ (Bharat ke veer) लेकर आ रहा है। इसमें कोरोना महामारी के दौरान सड़क पर चलने वाले श्रमिकों की कहानी एक्टर सोनू सूद अपनी आवाज में जनता तक पहुंचाएंगे। सोनू सूद ही इंदर सिंह की कहानी को इस प्रोग्राम में सुनाएंगे।
12 selfless heroes
12 exceptional stories of kindness @NITIAayog in partnership with @UNinIndia, @DiscoveryIN, @deespeak, and @SonuSood launch #BharatKeMahaveer – a nationwide campaign to celebrate India's #COVID19 heroes.Tune in! https://t.co/Ze2wG2bF9F pic.twitter.com/9F0fxRtGZG
— United Nations in India (@UNinIndia) October 19, 2020