Indore MY Hospital : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के सबसे बड़े सरकारी एमवाय अस्पताल से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक चोर नकली डॉक्टर बन कर डॉक्टर के ही वेश में एमवाय अस्पताल में घुस गया था। कोई उसे पहले तो पकड़ नहीं पाया। लेकिन बाद जब उस पर शक हुआ और उसे पकड़ा गया तो उसके पास से भारी मात्रा में इंजेक्शन और दवाइयां बरामद की गई। ये मामला कल यानी गुरुवार देर रात का है।
जानें पूरा मामला
एमवाय अस्पताल की चौथी मंजिल पर एक युवक डॉक्टर के वेश में घूम रहा था। जिस पर मरीजों की नजर पड़ गई। ऐसे में एक मरीज उसको बहुत देर तक देखता रहा। जब उस युवक ने इंजेक्शन और दवाइयां चुराई और अपने कपड़ों में छुपाने की कोशिश की तो मरीज ने जोर से शोर मचा कर हंगामा मचा दिया। ऐसे में मरीज की आवाज सुन सभी उसके पास पहुंचें तो उसने पूरी घटना बताई वहीं नकली डॉक्टर के वेश में घुसा चोर जब तक भाग गया। लेकिन वह भागने में कामयाब नहीं हो पाया क्योंकि उस चोर को नीचे दूसरी मंजिल पर पकड़ लिया गया।
चोर के पास से भारी मात्रा में दवाइयां और इंजेक्शन बरामद किए गए। इतना ही नहीं उसे संयोगितागंज पुलिस के सुप्रद कर दिया गया। ऐसे में पुलिस ने दवाओं की चोरी करने आए युवक से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम कुशाल बताया। उसने बताया कि वह चोर नहीं है लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इस वजह से उसने ये कदम उठाया। वह पहले एमवाय अस्पताल में काम कर चुका है।
इस वजह से उसे सभी जगहों के बारे में अच्छे से पता है। ऐसे में उसने मौका देख के दवाओं की चोरी कर ली। उस मामले के बाद हॉस्पिटल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लेकिन उसके पहले की सुरक्षा पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। ऐसे कैसे कोई भी अस्पताल में अंदर जा सकता है और दवाओं के रूम तक पहुंच सकता है ये बहुत बड़ी बात है। इस मामले को लेकर कार्रवाई की जाएगी।