26 दिसंबर नहीं इस दिन इंदौर आएंगे CM यादव, जानें क्यों हुआ कार्यक्रम में बदलाव

Indore News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद 26 दिसंबर को इंदौर आने वाले थे, लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव हो गया है। बताया जा रहा है कि अब मुख्यमंत्री 26 दिसंबर को नहीं बल्कि 25 दिसंबर को इंदौर आएंगे। वह इंदौर में कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं। साथ ही वह अधिकारीयों के साथ बैठक भी करने वाले हैं।

अटल जी की जन्म जयंती के दिन इंदौर आएंगे सीएम

आपको बता दे, 25 दिसंबर के दिन अटल जी की जन्म जयंती है। ऐसे में इस दिन को देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में इसी दिन सीएम मोहन यादव इंदौर आने वाले हैं। उनके कार्यक्रम के दौरे को लेकर तैयारी की जा रही है। इसकी जानकारी इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा एक वीडियो शेयर कर दी है।

MP

इसके अलावा उन्होंने वीडियो में बताया है कि मजदूरों के हित में निर्णय करना इंदौर वासियों के लिए गौरव की बात है इसके लिए उनका नागरिक अभिनंदन भी शहर की जनता करेगी। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम को विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को भी जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी वर्चुअल जुड़ सकते हैं।

संभागायुक्त‍ माल सिंह ने ली बैठक

गौरतलब है कि सीएम के इंदौर आने के कार्यक्रम को लेकर संभागायुक्त‍ माल सिंह ने इंदौर संभाग के कलेक्टर्स की आलीराजपुर से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। कई योजनाओं को लेकर भी उन्होंने चर्चा की है। साथ ही सीएम के इंदौर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों और संभागीय समीक्षा बैठक की तैयारियों की भी समीक्षा की।

उस बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर गौरव बेनल तथा रोशन राय, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News