इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इंदौर (Indore News) प्रवास के दौरान शहर के सफाई मित्रों से मुलाकात की। बता दे कि इंदौर में 8500 के करीब सफाई मित्र हैं और बड़ी संख्या राजमोहल्ला क्षेत्र में निवासरत है। गुरुवार को रेसीडेंसी से समीक्षा बैठक करने के बाद वो एयरपोर्ट जाते वक्त राजमोहल्ला क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने स्वच्छता योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया। इतना ही नही गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर को पांचवी बार स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन बनाने में योगदान देने वाले सफाईमित्रों को मिठाई खिलाकर उनका आभार प्रकट किया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से इंदौर लगातर सफलता का पायदान चढ़ रहा है। इस सफलता में शहर के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व के साथ-साथ सफाई कर्मियों के दृढ़ संकल्प की महती भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि इंदौर के नागरिकों का अनुशासन अतुलनीय है।
ये भी पढ़ें – सावधान इंडिया फेम अदाकारा ने क्यों कहा – इंदौर में रात में सुरक्षित नहीं हैं बेटियां
उन्होंने शहरवासियों और सफाई कर्मियों को स्वच्छता में पुन: नंबर वन आने पर बधाई दी और कहा कि इस शहर की जनता के स्नेह और प्रेम के कारण ही, इंदौर लगातार सफलता की उचांईयां छू रहा है। इस मौके पर सफाईमित्रों ने भावुक होकर गृह मंत्री का अभिनंदन किया और उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं भी दी।