Indore : इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बना रहे सेंट्रल जेल के कैदी, रंग रोगन कर रही जेल सुपरिटेंडेंट

Published on -
indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर (Indore) में गणेशोत्सव (Ganeshotsav) को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। वहीं इंदौर की सेंट्रल जेल में भी गणेश चतुर्थी आने से पहले ही कैदियों द्वारा गणेश जी की मूर्ति बनाई जा रही है। दरअसल, इस साल गणेश उत्सव का जश्न हर जगह देखने को मिलेगा। क्योंकि कोरोना महामारी के चलते बीते 2 सालों से गणेश चतुर्थी की धूम देखने को नहीं मिली।

लेकिन इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि बीते 2 साल से इंदौर की सेंट्रल जेल में ही गणेश प्रतिमाओं को बनाने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन इस साल इंदौर सेंट्रल जेल में गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है।

देखें Indore Lotus Valley के नजारे, कन्याकुमारी से भी ज्यादा है खूबसूरत

5 पवित्र नदियों की मिट्टी से बन रही प्रतिमा –

सेंट्रल जेल में कैदियों द्वारा गणेश जी की इको फ्रेंडली प्रतिमाएं बनाई जा रही है। इतना ही नहीं इसके लिए कैदियों को पहले ट्रेनिंग भी दी गई। उसके बाद ही वह गणेश जी की प्रतिमा बनाने के लिए तैयार हो गए। पूरी तरीके से इको फ्रेंडली प्रतिमांए जेल के कैदी बना रहे हैं। खास बात ये है कि इन प्रतिमाओं को बनाने के लिए करीब 5 नदियों की मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन 5 नदियों में शामिल है नर्मदा, गंगा, यमुना सहित अन्य पवित्र नदियां। इन्ही का ही जल भी प्रयोग में लिया जा रहा है।

जेल अधीक्षक भी बना रहे प्रतिमा –

जानकारी के मुताबिक, जेल के अंदर कैद हिंदू बंदियों के साथ-साथ जेल अधीक्षक भी गणेश जी की प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे हैं। इना ही नहीं वह इन प्रतिमाओं पर कलर करने में भी मदद कर रहे हैं। इसके लिए खास तौर पर जेल अधीक्षक अलका सोनकर मेहनत में लगी हुई है। वह खुद भी गणेश प्रतिमाओं में रंग रोगन का काम कर रही हैं। हर साल इंदौर शहर की सेंट्रल जेल के कैदियों द्वारा गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जाता है।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News