Indore News : माँ और मासूम बेटे की एसी स्लीपर बस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस।

Amit Sengar
Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) में यात्री बस में सफर करने की दर्दनाक दास्तां सामने आई है। बता दे पुणे से अशोक ट्रेवल्स की एसी स्लीपर बस में सवार होकर शिक्षिका और उनकी माँ के साथ ही बहन 11 वर्षीय बेटा इंदौर आ रहे थे। मूलतः उज्जैन में रहने वाली शिक्षिका और उसके बेटे की बस से उतरने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों की वजह से हुई मौत के पीछे की वजह जो सामने आ रही है वो वजह हैरान कर देने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन से छुट्टी मनाने के लिए पुणे गए माँ और बेटे की मौत का कारण स्लीपर बस में दम घुटना माना जा रहा है। बस में रखे फायर यंत्र की गैस रिसाव को बड़ी वजह माना जा रहा है।

यह भी पढ़े…इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 15 मई से मिलेगी ये खास सुविधा, खाते में बढ़कर भी आएगी सैलरी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”