इंदौर, आकाश धोलपुरे। भवरकुआँ पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में पिछले 6 महीने से फरार चल रहे एक कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लंबे समय तक दुष्कर्म किया और पीड़िता के ही 3 लाख 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। इसके बाद मामला भवरकुआँ पुलिस ने लंबे समय से फरार दुष्कर्म के फरार आरोपी संजीव गौतम को पकड़ा है।
संजीव गौतम भवरकुआँ क्षेत्र में सरस्वती कोचिंग के नाम से क्लास क्लास चलाता था। पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती कोचिंग में पढ़ाने आती थी। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दुष्कर्म किया और मार्च में लॉकडाउन लगने पर अपने घर चला गया। जब पीड़िता ने उससे संपर्क किया तो उसने कोई बात नहीं की। इसके बाद छात्रा को पता चला कि वो पहले से ही शादीशुदा है। इसपर पीड़िता ने भवरकुआँ पुलिस को मामले की शिकायत की दर्ज करवाई थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने उससे कोचिंग के खर्च सहित कोचिंग आगे बढ़ाने के लिए 3 लाख 70 हजार रुपये भी लिए थे। पुलिस ने आरोपी को सतना से हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ में जुटी है।